शराब घोटाले में पूर्व महापौर ढेबर को ईओडब्ल्यू का नोटिस !

रायपुर।

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू)-एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शराब घोटाला मामले में रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर व कुछ करीबी रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर तलब किया है। जानकार सूत्रों की मानें तो पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी है। हालांकि ईओडब्ल्यू ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस बारे में 'नवभारत' ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर से भी उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

बताया गया है कि ईओडब्ल्यू-एसीबी की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए यह नोटिस जारी किया गया है। माना जा रहा है कि पूछताछ शुरू होने से एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एजाज ढेबर के बड़े भाई और शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर पहले से ही जेल में हैं। प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच तेज कर दी है।

वहीं, शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भी जांच की जा रही है। जांच के अनुसार वर्ष 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब नकली होलोग्राम लगाकर बेची गई थी, जिससे राज्य शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व नुकसान हुआ है।

Comments