रायपुर/-
विदेश से ज्वेलरी, कपड़े, मोबाइल फोन और जूते भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला को ऐसा उलझाया कि उसने न केवल अपने पति बल्कि पड़ोसियों और जानकारों के जरिये कई किश्तों में 25 लाख रुपए कुछ खास बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। करीब 15 दिनों तक साइबर ठग उक्त महिला से बात करते रहे और कभी कस्टम में माल फंस जाने तो कभी क्राइम ब्रांच व्दारा माल पकड़ लेने की बात कहकर रुपए मंगाते रहे। रकम एक दर्जन से ज्यादा बार में ट्रांसफर किए गए हैं।
आमानाका पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अनुराधा सिंह नामक महिला की रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। 12 मई से फ्रॉड की शुरुआत हुई। उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके ठग ने उन्हें ऑनलाइन सामान बेचने वाला बताया। विदेश से सामान मंगाकर देने की बात कही गई। दो दिन बाद फिर फोन करके पता पूछा गया। ऑर्डर दिए जाने पर 20 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर माल आ जाने की जानकारी दी गई। लेकिन कस्टम से माल निकालने 18 हजार मांगने से शुरुआत की गई। हालांकि पहले उनसे कहा गया था कि माल पहुंचने पर रकम देना होगा।
CG में ऑनलाइन सामान खरीदी के नाम पर ठगी : कम कीमत पर विदेशों से मोबाइल - ज्वेलरी मिलने का झांसा देकर 25 लाख ठगे.. जाने, पूरा मामला..

Comments