स्कूल में दादागिरी : महिला स्टॉफ के साथ बदसूलकी.. कांग्रेस नेता समेत 6 पर जुर्म दर्ज..

रायपुर/-

कांग्रेस नेता द्वारा अपने साथियों समेत राजेंद्र नगर के निजी स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी और महिला स्टाफ से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। प्रकरण पर गुंडागर्दी के आरोप में कांग्रेस नेता विकास तिवारी समेत अन्य के खिलाफ गैरजमानती धारा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस बलवा की धारा भी जोड़ने वाली है, क्योंकि आरोपी 6 से ज्यादा थे। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि राजेंद्र नगर में कृष्णा किड्स एकेडमी है। संजय त्रिपाठी यहां प्रबंधक हैं। त्रिपाठी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूल में छात्रों का एडमिशन चल रहा है। 6 जून की दोपहर कांग्रेस नेता विकास तिवारी, एनएसयूआई नेता कुणाल दुबे, हेमंत पाल समेत अन्य स्कूल के भीतर आ गए। स्कूल में जबरदस्ती घुसकर हंगामा करने लगे। शिक्षकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। उन्होंने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की। उनके साथ गाली गलौज की। स्टाफ ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। प्रबंधन ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।

Comments