10th-12th Exam Update : जुलाई में होगी 10वीं - 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा.. आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू..

एजुकेशन डेस्क /-

छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा अगले माह जुलाई में आयोजित कराने की योजना है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारी की जा रही है। पूरक परीक्षा के स्थान पर मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके कारण ही अब तक पूरक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। एक शिक्षा सत्र में दो बार मुख्य परीक्षा लेने की सूचना साधारण राजपत्र में प्रकाशित भी हो चुकी है।


सीबीएसई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा भी एक शैक्षणिक सत्र में 10वीं एवं 12वीं की दो बार मुख्य परीक्षा लेने का फैसला शासन ने लिया है। पहली मुख्य परीक्षा मार्च तथा दूसरी परीक्षा जून जुलाई में आयोजित की जाएगी। दो परीक्षा के संबंध में राज्य शासन ने फरवरी में ही आदेश जारी कर दिया था। आदेश के बाद माशिमं द्वारा दूसरी परीक्षा को लेकर ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है। ड्रॉफ्ट की विस्तृत सूचना साधारण राजपत्र में प्रकाशित भी हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बार मुख्य परीक्षा लेने की शुरुआत जुलाई में होने वाली पूरक परीक्षा के स्थान पर लेने की तैयारी माशिमं द्वारा की जा रही है। सूचना प्रकाशन को लेकर आपत्ति और सुझाव के तत्काल निराकरण के बाद दूसरी मुख्य परीक्षा आयोजित करने की सूचना भी जारी कर दी जाएगी। 

क्यों हो रही पूरक परीक्षा में देरी

आमतौर पर पूरक परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाती है। माशिमं ने अभी तक पूरक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है। बताया जा रहा है कि पूरक परीक्षा के स्थान पर दूसरी मुख्य परीक्षा आयोजित करने के कारण ही पूरक परीक्षा तिथि जारी करने में देरी हो रही है।

पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन के नतीजे शीघ्र

मुख्य परीक्षा में मिले प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थियों ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के साथ ही उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन किया है। 10वीं एवं 12वीं दोनों मिलाकर इस वर्ष 29 हजार से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन आए हैं। इसी तरह 13,500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पुनर्गणना के लिए भी आवेदन किए हैं। पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि शीघ्र ही पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Comments