उत्कल दिवस को लेकर प्रदेश भर में उत्साह : 1 अप्रैल को राजधानी के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी ओड़िया समाज की भव्य शोभा यात्रा..

साभार : सोशल मीडिया
छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम। रायपुर

छत्तीसगढ़ सर्व ओड़िया समाज द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी 1 अप्रैल को रायपुर छोटापारा गवर्नमेंट स्कूल में उत्कल दिवस समारोह मनाया जायेगा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से उत्कल समाज से भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर ओड़िया बंधुओं द्वारा समाज के गौरव मधुसुदन दास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शाम 5 बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी।


सर्व ओडिया समाज के संगठन महामंत्री सत्यदेव शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल को जे.एन पांडेय स्कूल छोटापारा रायपुर में उत्कल उत्सव मनाया जायेगा इस अवसर पर सर्व प्रथम महिला थाना के पास स्थित मधुसुदन चौक पर स्वतंत्र ओडिशा की कल्पना करने वाले ओड़िया आंदोलन के जनक उत्कल गौरव मधुसुदन दास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुरी से लाए गये भगवान जगन्नाथ जी के रथ के पहिए (चक्र) और बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभ यात्रा निकाल कर शहर के घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक से कोतवाली होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। रात्रि 9 बजे श्री विश्वभूषण हरिचंदन महामहिम राज्यपाल एवं श्री विष्णु देव साय मान. मुख्यमंत्री एवं समस्त अतिथिगण का आगमन होगा जहां किर्तन मंडली एवं बाजे गाजे से स्वागत किया जायेगा। उत्कल समाज के लोए एकजुट होकर छत्तीसगढ़ सर्व ओड़िया समाज के बैनर तले हो रहे कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर के उत्कल बंधुओं में भारी उत्साह है। उक्त कार्यक्रम हेतु महामहिम राज्यपाल सहित छ.ग. के समस्त मंत्रीगण, विधायकगण एवं समाज प्रमुखों, सर्व ओड़िया समाज को आमंत्रित किया गया है। सर्व ओड़िया समाज के संगठन महामंत्री सत्यदेव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में ओड़िशा के कलाकरों द्वार सांसकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी और समाज में उत्कृष्ट योगदान हेतु समाजसेवियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया जायेगा।

Comments