PSC ब्रेकिंग : पीएससी की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा.. जानें अपडेट..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर

छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा व इन्टरव्यू को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जिसके तहत पीएससी के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे वहीं इंटरव्यू के नंबर अब कम किए जाएंगे। 


दरअसल मंगलवार को बिलासपुर में युवाओं के साथ आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में एक युवा ने पीएससी की परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठाए। युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि जब पीएससी के मेंस का पेपर हुआ तो अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांकों की जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में हाईकोर्ट में प्रकरण लगाया गया है। लेकिन कोर्ट के निर्णय के पहले ही फिजिकल लेना शुरू कर दिया गया है। अब मैं क्या करूं…

जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली परीक्षाओं की अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ सूची लिखित परिणाम के साथ जारी की जायेगी। वहीं लोकसेवा आयोग में आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर किये जायेंगे। इंटरव्यू में ज्यादा नंबर रखे गये हैं, उसे कम किया जायेगा।

Comments