CG में बंपर भर्ती : लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, चौकीदार समेत स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों पदों पर होनी है भर्ती.. जल्द करें आवेदन.. यह है अंतिम तिथि..

रायपुर/-

छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में बंपर भर्ती निकली है। विभिन्न जिलों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 1087 पदों और जशपुर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 88 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 20 अप्रैल 2022 को समाप्त होने जा रही  है। 

इन पदों पर होनी है भर्ती.. 

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक अधिकारी, लैब असिस्टेंट, ड्रेसर ग्रेड-1, ड्रेसर ग्रेड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ओपीडी अटेंडेंट, ओटी अटेंडेंट, भृत्य, चौकीदार, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया, स्वीपर, कुक, मेस सर्वेंट, धोबी, अटेंडेंट एनआरसी समेत अन्य पद शामिल है।

ऐसे करे आवेदन 

कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर के CMHO कार्यालय के माध्यम से राज्य स्वास्थ विभाग की ग्रुप सी और डी में भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन उपलब्ध कराए गए है। संबंधित पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Comments