तबादलों पर हटेगी रोक..! कुछ ही देर में शुरू होने वाली कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

कोविड-19 के चलते पिछले दो सालों से छत्तीसगढ़ में तबादलों पर लगी रोक को हटाने को लेकर आज फैसला हो सकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है, जहां यह फैसला होना है। इसके साथ ही साथ बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में शासकीय कामकाज को लेकर भी चर्चा होनी है। 

बता दें कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगी है । ऐसी स्थिति में विशेष परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजरें रहेंगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अपने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनता से मिल रही राय (फीडबैक ) से भी कैबिनेट को अवगत करा सकते हैं। अफसरों ने बताया कि गुरुवार की बैठक में विशेष रुप से विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयकों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है।

Comments